पत्रकारिता की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जिलाअधिकारी से की मांग :सूर्यवीर सिंह
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर आज गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में संगठन के समस्त पत्रकारगण पत्रकारिता को छवि खराब करने वाले तथाकथित पत्रकारों के संबंध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मुलाकात की गई जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के संज्ञान में लगातार इस तरह की बात आ रही है कि अपने को पत्रकार कहने वाले लोग सरकारी निजी अस्पताल सरकारी,प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं व सरकारी कर्मचारी जैसे शिक्षक डॉक्टर सफाई कर्मी ब्लॉक कर्मी आदि के यहां पहुंचकर पत्रकारिता की हनक दिखाकर उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं लोग इन तथाकथित पत्रकारों के झांसे में आकर इनको पैसे दे देते हैं अपने को तथाकथित पत्रकार कहने वाले ऐसे लोगों की वजह से वास्तविक पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों की छवि समाज में धूमिल हो रही है इस पत्र का संज्ञान तत्काल लेते हुए जिलाधिकारी से निवेदन किया गया कि समस्त विभागों के अधिकारियों को सूचित कर दिया जाए की किसी प्रकार की वसूली या जबरन पैसा वसूलते हैं तो उनके खिलाफ आप करवाई सुनिश्चित करें। इसके पूर्व में भी विगत दिनों पुलिस अधीक्षक ईरज राजा को भी इस मामले में पत्र दिया जा चुका है वहीं आज पायनियर अखबार के संवाददाता और संस्था के सदस्य रविकांत पांडे के घर में सन 2022 में हुई चोरी के मामले पर भी पुलिस अधीक्षक से मिलकर पत्र देकर चोरी की घटना की शीघ्र खुलासे की बात की गई अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह के साथ पूर्व अध्यक्ष विनोद पांडे रविकांत पांडे,मुमताज अंसारी शशिकांत तिवारी देवब्रत विश्वकर्मा विनोद गुप्ता वसीम राजा अजय शंकर तिवारी दुर्ग विजय सिंह आलोक त्रिपाठी सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित रहे।