Breaking News
Home / BREAKING NEWS / विशाल पटेल प्रधान संपादक व शैलेश विश्वकर्मा ने केक काटकर मनाया दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ का तीसरा स्थापना दिवस

विशाल पटेल प्रधान संपादक व शैलेश विश्वकर्मा ने केक काटकर मनाया दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ का तीसरा स्थापना दिवस


विशाल पटेल प्रधान संपादक व शैलेश विश्वकर्मा ने केक काटकर मनाया दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ का तीसरा स्थापना दिवस*

प्रमोद सिन्हा


गाजीपुर। शहर के लंका स्थित श्याम होटल में दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश ने केक काट कर तीसरा वर्षगांठ मनाया।बताते चलें कि 05 सितंबर 2022 में शिक्षक दिवस के दिन ही राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा , संरक्षक राजेश चौबे ने दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ की न्यू रखी गई थी।दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने बहस्पतिवार को शहर के श्याम होटल निकट लंका गाजीपुर में अपना तीसरा वर्षगांठ मनाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विशाल पटेल संपादक, विशिष्ट अतिथि शैलेश विश्वकर्मा संपादक ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संघ के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ ही एकमात्र संगठन है, जो बिना स्वार्थ के समाज हित व राष्ट्रहित में पिछले तीन वर्षों से कार्य कर रहा है।जनपद, प्रदेश, देश में जब भी कोई आपदा आई है तो दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ सेवा करने में सबसे आगे खड़े रहते हैं। मुख्य अतिथि विशाल पटेल ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने व राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने के लिए सन 2022 में शिक्षक दिवस के दिन ही दिव्य लोगों राष्ट्रीय पत्रकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा व, राष्ट्रीय सचिव रजत श्रीवास्तव दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ के संरक्षक राजेश चौबे ने संघ की स्थापना की थी।तब से लेकर आज तक संघ निरंतर समाज और राष्ट्र हित में कार्यरत है। इस मौके पर संपादक विशाल पटेल को दिव्य लोग राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव बनाया गया राष्ट्रीय सचिव को माल्यार्पण कर भव्य रूप से स्वागत किया गया ,आशुतोष ,विशाल पटेल, शैलेश विश्वकर्मा ,अमित सिंह , कमलेश कुमार गुड्डू यादव, अमरेंद्र सिंह ,शशि जायसवाल , उपाध्यक्ष जयप्रकाश चंद्र अजीत पांडे, अमित सिंह, रमेश यादव, राजेश यादव ,गुड्डू सिंह टिका सोनू अहमद, डॉ अरविंद सिंह , अमित उपाध्याय, राजेश यादव, धनंजय, सूचना विभाग, कोतवाल दीनदयाल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा

🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow