अतरौलिया में सेवानिवृत होमगार्ड की थाना परिसर में स्मृति चिन्ह देकर की गई विदाई
अतरौलिया थाना क्षेत्र के बनवारी पट्टी सेनपुर निवासी होमगार्ड धर्मेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय बृजनंदन यादव के आज रविवार को पद से सेवानिवृत होने पर उन्हें थाना परिसर में स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर विदाई की गई। धर्मेंद्र यादव 1993 में होमगार्ड की नौकरी ज्वाइन किये तत्पश्चात अतरौलिया ,कोतवाली आजमगढ़, सिधारी, न्यायालय के बाद पुनः अतरौलिया में कार्यरत रहे। 4 फरवरी दिन रविवार को सेवानिवृत होने के उपरांत थाना परिसर में बीओ भीम सिंह थानाध्यक्ष सविंद्र राय, हेड कांस्टेबल रवि शंकर भारती, श्रील यादव, सीताराम यादव, उपनिरीक्षक संतोष यादव समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर पूरे सम्मान के साथ उनकी विदाई किये। थानाध्यक्ष ने कहा कि धर्मेंद्र यादव कर्मठ एवं ईमानदारी के साथ अपने ड्यूटी का निर्वहन करते रहे। आजमगढ़ तक अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देकर इन्होंने अपने कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया और लोगो के बीच अपनी एक पहचान बनाई।
इस मौके पर अश्वनी सिंह, रणविजय, राधेश्याम यादव, राधेश्याम राजभर, शिव शंकर तिवारी ,श्रवण कुमार, प्रहलाद यादव ,दिनेश सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।