दिनांक 03/02/2024 को अखिल विद्यार्थी परिषद भारतीय एवं ग्राम समाज पी०जी० कालेज जयस्थली बाबू की खजुरी आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में अपने राष्ट्र एवं स्वंय को जाने विषय पर इण्टरमीडिएट स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजनकिया गया।
प्रतियोगिता में 1215 अभ्यर्थी शामिल हुए, प्रो० प्रशान्त राय के देख-रेख में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई।
प्रो० प्रशान्त राय ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पठन-पाठन में किस क्षेत्र में जाना है विद्यार्थियों को दिशा चुनने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।
परीक्षा के दौरान अन्त में कैरियर काउंसिलिंग संवाद का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांन्त के प्रान्त संगठन मन्त्री श्री हरिदेव जी ने कहा कि विद्यार्थी कल का नहीं आज का नागरिक है। वर्तमान समय की बुनियाद ही भविष्य की दशा एवं दिशा को निर्धारित करती है।
इस दौरान डॉ. विनोद कुमार सिंह, डा. रामसदन राम, डां० तारकेश्वर मिश्रा, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. विनोद कुमार सिंह, डा. नरेन्द्र कुमार मौर्या, डा. शैलेश कुमार वर्मा, श्री आशीष कुमार यादव, श्री अमित कुमार, श्री श्यामनारायण यादव, श्री दिलीप पाडेय, श्री सुनिल कुमार सिंह, शिवम पाण्डेय, कृपामणि तिवारी, अभिषेक राय, अरुण प्रजापति, अनन्या सिंह, वैष्णवी सिंह, पीयूष राय समेत महाविद्यालय में शिक्षक एवं भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।