पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि अतरौलिया जनपद के पश्चिमी क्षेत्र का बॉर्डर का थाना है जो क्राइम की दृटिकोण से बड़ा ही महत्वपूर्ण है ऐसे में यह पुलिस सहायता केंद्र कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा । यह चौराहा हमारे अहरौला ,कप्तानगंज तथा अतरौलिया थाने के मध्य पड़ता हैं तथा इसी चौराहे से होकर गोरखपुर अंबेडकर नगर, अयोध्या तथा जौनपुर के लिए मार्ग जाता है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अतरौलिया में तीन और पुलिस चौकियां निर्माणाधीन है जिनका जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करके जनता की सहायता के लिए चालू कर दिया जाएगा। चौक पर भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस सहायता केंद्र पर 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी रहेगी जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह, अतरौलिया थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, बुधनपुर चौकी इंचार्ज राम निहाल वर्मा, पवन शुक्ला सहित पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी व सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
Home / Azamgarh News / अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर चौराहे पर पुलिस सहायता केंद्र पर आजमगढ़ हेमराज मीणा पुलिस अधीक्षक द्वारा फीता काटकर किया उद्घाटन
Check Also
रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या
🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …