शिव सेवा भक्त मंडल गाजीपुर व मऊ द्वारा निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर। जनपद के गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में रविकांत पांडेय अभिषेक सिंह आशुतोष पांडेय के नेतृत्व में शिव सेवा भक्त मंडल गाजीपुर व मऊ द्वारा देवघर झारखंड में सावन महीने में कांवड़ यात्रियों के लिए निशुल्क सेवा शिविर का हर साल आयोजन किया जाता है। जिसमें इस साल तीसरा शिविर शिव सेवा भक्त मंडल ट्रस्ट द्वारा देवघर झारखंड में बाबा बैजनाथ धाम से 4 किलोमीटर पहले कांवरिया पथ पर घोरमारा नियर आधात्मिक भवन के पास शिव सेवा भक्त मंडल ट्रस्ट द्वारा सेवा शिविर का हर साल आयोजन किया जाता है। इस साल तीसरा भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक सिंह व महामंत्री रविकान्त पांडेय ने बताया कि हमारे ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों को निशुल्क सेवा दी जाती है। जिसमें ठंडा पानी गर्म पानी नीबू सरबत, चाय, फलाहारी, भोजन, दबाये व ठहरने का उत्तम प्रबंध किया जाता है। जिससे कि आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा ना हो। इस ट्रस्ट के संरक्षक अजीत सिंह त्रिशक्ति कंस्ट्रक्शन के सहयोग से इस पूरे कार्यक्रम का संचालन चलता है। इसके मुख्य रूप से सहयोगी गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन त्रिशक्ति कंस्ट्रक्शन इस संस्था के कोषाध्यक्ष आशुतोष पांडेय ए के ट्रेडर्स मऊ शहनाई मैरिज हॉल अनिल कुमार पांडे राजीव त्रिपाठी अनिल उपाध्याय दीप लाइटहाउस नर्सिंग रेडियो सत्येंद्र सिंह आरआर ज्वैलर्स व कोलकाता फ्लावर डेकोरेशन सहित सैकड़ो लोग हैं।