बलिदान दिवस पर रानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्प अर्पितकर लोगों ने किया याद
संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले तहसील आलापुर क्षेत्र गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती जी का 460वा बलिदान दिवस बसखारी रोड स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर श्रद्धा के साथ मनाया गया। अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा अंबेडकर नगर एवं समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा के जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव रहे। कार्यकम के आयोजक जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक गोंड एडवोकेट, सामाजिक कार्यकर्ता, कवि जिला अध्यक्ष गोंड महासभा के संचालन में कार्यक्रम की अध्यक्षता राम चन्दर गोंड ने किया।इस मौके पर मास्टर दयाराम गोंड,राम संवारे गोंड, जिला सचिव साधू गोंड,हनुमान गोंड,जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेश गोंड,राम बदन गोंड,राम जगत गोंड ,पत्रकार ऋषि गोंड,राम लहन गोंड,बखेडू गोंड,योगगुरु राम उजागिर धुरिया, वरिष्ठ पत्रकार लालमणि गोंड जिला उपाध्यक्ष गोंड महासभा,अनिल गोंड, रामभवन गोंड, रघुनाथ,प्रेमनारायण यादव, लोकसभा सांसद पूर्व प्रत्याशी भीम निषाद,अनिल गोंड, भुड़कुल गोंड,राम अनुज गोंड,अशोक गोंड कुंदन कश्यप, हरिनरायन गोंड आदि सैकड़ो साथी कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती जी के त्याग बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता गोंड जाति के शानदार इतिहास से सबक लेते हुए संगठित होकर संघर्ष करने से ही अपना हक हासिल किया जा सकता है और समाजवादी पार्टी हमेशा गोंड जाति के साथ सहयोग करेगी। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद सहित उपस्थित सभी लोगों ने महारानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और रानी दुर्गावती के विषय में जानकारी दी। अन्त में आयोजक मंडल एवं अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा द्वारा सपा एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया गया।