अनियंत्रित कार के ट्रक में घुसने से गोरखपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की मौत, पत्नीे व दो बेटी घायल
प्रमोद कुमार सिन्हा
गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर डाड़ी टोल प्लाजा के समीप बीती रात वाराणसी के तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई जिससे कार सवार आशुतोष तिवारी पुत्र देवेंद्र राम तिवारी (44) बड़गांव रानीबाग थाना रामगढ़ताल गोरखपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना में घायल की पत्नी रंजना तिवारी (40), अदिति (17), उन्नती (15) भी घायल हो गईं और चालक अमन घटना के बाद मौके से फरार हो गया। उपरोक्त घटना की जानकारी मिलते ही बिरनो पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर जिला हास्पिटल भेजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने घायल आशुतोष तिवारी को मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल पत्नी और दोनो बेटियों को प्राथमिक इलाज कर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जहां पर उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना पाकर पहुंचे मृतक के मामा सुधीर शुक्ला ने बताया कि वह एक दिन पूर्व ही घर से वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करने के लिए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ निकले थे। वापस आते समय सोमवार की देर रात यह घटना हो गई। मृतक आशुतोष तिवारी आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज लहसड़ी गोरखपुर में बड़े बाबू के पद पर तैनात थे और वह कांग्रेस के गोरखपुर से महानगर अध्यक्ष भी थे। इस घटना के बाद सभी लोग मर्माहत हैं। इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के मामा सुधीर शुक्ला के तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
गोरखपुर कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की बिरनो टोल प्लाजा के पास बीती रात सड़क दुर्घटना में मृत्यु के उपरांत उनका पोस्टमार्टम गाजीपुर में आज दिनांक 25 जून 2024 को होगा , जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी आ रहे हैं। उपरोक्त जानकारी अजय कुमार श्रीवास्तव पीसीसी- सदस्य , प्रवक्ता -जिला कांग्रेस कमेटी गाज़ीपुर ने दी है।