Breaking News
Home / Azamgarh News update / अतरौलिया के ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं व 12 वीं के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अतरौलिया के ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं व 12 वीं के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन


अतरौलिया के ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं व 12 वीं के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

राजू कुमार 

12वीं के छात्र निखिल ने 92.4 प्रतिशत तथा 10वीं के आयुष उपाध्याय ने हासिल किया 93.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में हाई स्कूल में हर्ष यादव 93.2% आर्यन अग्रहरि 92.4 % कृषितिज कुमार 92.02 % आदर्श पांडे 91.2 % कार्तिक सिंह 90.02 % आर्या मिश्रा 90% आर्यन श्रीवास्तव 90% शुभांशु प्रियदर्शी 90% अंक हासिल कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 12वीं की श्रेया तिवारी 92.2% सानू सिंह 88.4% रजत गुप्ता 88 %अभिजीत यादव 86.8% माधवी द्विवेदी 86.8% अमृता सिंह 84.2% रितेश चौबे 84 %निखिल मौर्य 83.4% अंक हासिल कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र सिंह गुडू की ने मिष्ठान वितरण कर छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया। विद्यालय के प्रिंसिपल बलवंत सिंह ने अच्छे परिणाम के लिए डाइरेक्टर हर्षित सिंह तथा सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। अतरौलिया स्थित ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हर्षित सिंह ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड के 10वीं व 12वी का परिणाम आने पर अपने स्कूल के मेधावी बच्चों को बहुत बहुत बधाई। सभी उत्तीर्ण बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बहुत बहुत बधाई, आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।उन्होंने कहा कि इस वर्ष 170 बच्चों में 46 बच्चों का 80% से ऊपर अंक रहा एवं 100% पासिंग रिजल्ट रहा।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow