टाटा मैजिक से गौबद्ध हेतु ले जा रहे पांच अभियुक्त गिरफ्तार
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में
थाना कासिमाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 05 अभियुक्तगण को 03 अदद टाटा मैजिक में लादे हुए 09 राशि गोवंशो के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गयी । उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव आयोग के आदेशों निर्देशों के क्रम में रोकने जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मुखबिर की सूचना पर कुतुबपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सर्विल लेन से 05 नफर गौ तस्करों 1. शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू पुत्र मु0 हमीद निवासी ग्राम सरदासपुर थाना रसडा जनपद बलिया, 2. अब्दुल सत्तार पुत्र नूरमुहम्मद निवासी ग्राम असना थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, 3. मु0 सद्दाम उर्फ विशाल पुत्र मु0 वहीद निवासी ग्राम सरदासपुर थाना रसडा जनपद बलिया, 4. उदयभान सिह यादव पुत्र मोहर सिह यादव निवासी ग्राम इन्दौर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, 5. मु0 इरफान उर्फ विक्की पुत्र मु0 मुन्ना निवासी ग्राम सरदासपुर थाना रसडा जनपद बलिया को 03 अदद टाटा मैजिक में 05 राशि गाय व 04 राशि बछडा में लदे गौवंशो के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण उपरोक्त से पूछे जाने पर बताये कि गोवंशों को वध हेतु बलिया के रास्ते बिहार ले जा रहे है। जिन्हे हिरासत में लिया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए गौहत्या निवारण अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया l