SPL ( Sirsal Premier League )
आज़मगढ़: 16 मई 2024 आज़मगढ़ सिरसाल कप मीडिया प्रभारी Mirza Tabish ने मीडिया बात करते हुए बताया कि लगभग पिछले 15 सालों से हर साल हमारे गांव सिरसाल आज़मगढ़ में एक ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसमें सिरसाल गांव की ही अलग अलग समाज से टीम बनाकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेती हैं इस टूर्नामेंट में गांव के बाहर का कोई भी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकता, ग्राम सभा के हर समाज के बुजुर्गों की दुआओं और बच्चों के प्यार व नौजवानों के साथ से यह टूर्नामेंट कामयाब होता है, इस तरह के टूर्नामेंट बहुत कम होते हैं वैसे आज इस नफ़रत भरे दौर में इस तरह के टूर्नामेंट हर गांव में होना चाहिए… हर साल की तरह इस साल भी SPL 2024 का आयोजन हुआ, इस क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें Mirza_Club, Student_Club, Shama_Electricals, Teacher_Club, BK_Kurti_Collection, Jai_Club इन छह टीमों ने हिस्सा लिया, आज चौथे दिन इस क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला #Mirza_Club 🆚 Shama_Electricals के बीच खेला गया, मिर्ज़ा क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए मिर्ज़ा_शाहफहद के 11 छक्के के साथ 74 रनों की मदद से 8 ओवर में 130 रन बना कर शमा इलेक्ट्रिकल्स को 131 रनों का टारगेट दिया, दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी शमा इलेक्ट्रिकल्स चौथे ओवर में मिर्ज़ा_अदनान के 3 लगातार छक्के से टीम में कुछ उम्मीद जागी थी लेकिन 5वें ओवर में राहुल की गेंद पर आउट हो गए। इस तरह से मिर्ज़ा क्लब ने मुकाबला करते हुए 18 रनों से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया, मिर्ज़ा क्लब चौथी बार भी SPL चैंपियन बरकरार रही। कल 17 मई को भी एक मुक़ाबला खेला जाएगा, इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली 5 टीमों चुनिन्दा खिलाड़ी मिल कर जीतने वाली टीम मिर्ज़ा क्लब को चैलेंज करेंगे। Mirza Tabish – Azamgarh Sirsal Cup मीडिया प्रभारी