अतरौलिया सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत, पुलिस ने वाहन समेत शव को लिया कब्ज़े में
बता दे की स्थानीय थाना क्षेत्र के पंडौली, नंदना के समीप तेज रफ्तार बर्फ की सिल्ली लदी पिकअप की चपेट में आने से 12 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन व चालक समेत शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमारी गांव निवासी प्रभास जायसवार (बेबू) पुत्र बृजेश कुमार उम्र 12 वर्ष अपने पिता ब्रजेश कुमार के साथ स्कूटी से ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल अतरौलिया में पढ़ने के लिए शुक्रवार सुबह घर से निकाला था उससे पहले ही उसकी स्कूल बस चली गई तत्पश्चात घर से स्कूटी लेकर 7:30 बजे सुबह अपने विद्यालय ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल जा रहा था कि पंडौली, नंदना के समीप पहुँचा ही था कि तभी अतरैठ की तरफ से बर्फ की सिल्ली लेकर तेज़ रफ़्तार आ रही पिकअप ने अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार बृजेश कुमार और उसके 12 वर्षीय पुत्र छात्र को टक्कर मार दी जिससे छात्र वहीं गिर गया तभी अनियंत्रित बर्फ की सिल्ली लदी पिकअप उसके ऊपर ही पलट गई जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए तथा पिकअप व चालक समेत शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक तीन बहनों में इकलौता पुत्र था। मृतक के पिता ब्रजेश कुमार रेलवे में नौकरी करते हैं ।पिता की तरफ से स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है, तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत से माता शांति देवी व तीनों बहनों का का रो-रो कर बुरा हाल है वही इकलौते पुत्र के मौत से घर का चिराग ही बुझ गया। इस दर्दनाक दृश्य को देख हर किसी की आंखें नम हो गई।