Breaking News
Home / आजमगढ़ न्यूज़ / Atraulia / लैंगिक हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय संवाद ।

लैंगिक हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय संवाद ।


भियांव अम्बेडकरनगर

रिपोर्टर राजू कुमार

ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत भियांव ब्लॉक की 6 ग्राम पंचायतों में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक लैंगिक हिंसा विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय संवाद गोविंदा देवी मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल नूरपुर कला अम्बेडकर नगर में किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि जन शिक्षण केंद्र से पुष्पा पाल, विद्यालय के प्रबंधक मित्रसेन यादव जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर 16 दिवसीय अभियान के बारे में संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि हर साल 25 नवंबर से 10 दिसंबर लैंगिक हिंसा के विरुद्ध एक वैश्विक अभियान होता है। लैंगिक हिंसा के अंतर्गत महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के मूलभूत कारण परिवार के अंदर और बाहर सभी रिश्तों के बीच होने वाली सत्ता संबंधों से महिलाओं पर होने वाली हिंसा का करीबी जुड़ाव है। इसके बाद जन शिक्षण केंद्र से पुष्पा पाल जी द्वारा बताया गया कि हमारे समाज में लड़कियों के साथ जो भेदभाव होता है, उसे हम नियति मान लेते हैं। हमारे समाज में जो भेदभाव की लकीरें है हमें उसे समझना चाहिए, जब हम इसको समझ लेंगे तभी अपने समाज में बदलाव ला सकते हैं। जिस दिन हम हिंसा सहना छोड़ देंगे उसी दिन से हम पर होने वाली हिंसा बंद हो जाएगी। हमारे समाज में सभी लोगो को संस्कृति से जोड़ दिया गया है, जिस काम को महिलाएं नहीं करना चाहती हैं फिर भी उनको वह काम करना पड़ता है। हमारे घरों में देखा जाता है कि अगर हमारे घर में बेटा घर लेट आता है, तो उससे कोई सवाल नहीं करता लेकिन वही अगर एक बेटी लेट आती है तो उससे विभिन्न प्रकार के सवाल किए जाते हैं। हमारे भारतीय संविधान ने हमे यह अधिकार मिला है कि हम 18 वर्ष के हो गए है, तो हम अपने जीवन साथी का चुनाव स्वयं कर सकते हैं। एक कहावत भी है – *चंदा मामा आयेगा, घी का लोना लाएगा ।* सरकार ने महिलाओं के लिए मिशन शक्ति के जिसका 5वा फेज चल रहा है। इसके लिए सरकार ने लाया की इसके जरिए महिलाओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, अगर महिलाओं के साथ कोई भी घटना होती है तो हम घर बैठे ही इन नंबरों पर कॉल कर सकते है । इसके लिए 112, 1090 महिलाओं के नंबर पर ज्यादा फेक कॉल आता है । यह महिला सहायता के लिए है, इसमें जितनी भी कॉल से शिकायत आई है, वह सभी इस फेक कॉल को लेकर ही आई है। 102 ऐम्बुलेंस सेवा है जो प्रसव के लिए है। 108 इमरजेंसी सेवा के लिए तथा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर है जिसमें किसी को कोई समस्या है, तो इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 1098 चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर है, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए है। इसी मिशन शक्ति के अंतर्गत अगर कोई महिला कही रास्ते में फंसी है, तो वह 112 पर कॉल करके मदद लेकर अपने घर आ सकती है, इसी के साथ 181 महिला सहायता नंबर को भी जोड़ा गया है, जो महिला को किसी भी स्थिति में सुरक्षा और सहायता प्रदान करती है। संस्था कार्यकर्ता सौरभ द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित पेंशन, मुख्यमंत्री स्पॉन्सरशिप योजना पर चर्चा करते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिनके माता/पिता दोनों की मृत्यु हो गई हो या पिता की मृत्यु हो गई है तो ऐसी स्थिति में यह फॉर्म भरा जा सकता है जिसमें सरकार आपको 4 हजार रुपए प्रति माह देगी।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों को संविधान की उद्देशिका भेंट की गई तथा उपस्थित महिलाओं का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow