जेईई परीक्षा प्रथम प्रयास मे उत्तीर्ण हुए कटघर लालगंज हनुमानगढी मोहल्ला निवासी अंकित प्रताप सिंह, बधाईदने वालों का लगा तांता

लालगंज ( आजमगढ ) जेईई एडवांस्ड परीक्षा प्रथम प्रयास मे उत्तीर्ण कर परिवार सहित जिले का बढ़ाया मान । नगर पंचायत कटघर लालगंज हनुमानगढी मोहल्ला निवासी अंकित प्रताप सिंह पुत्र राणा प्रताप ने एससी कटेगरी मे 37 कट आफ मे 79 अंक प्राप्त कर 994 रैक प्राप्त कर जेईई एडवान्स परीक्षा उत्तीर्ण किया । प्राथमिक व जूनियर शिक्षा सेण्ट जेवियर्स हाई स्कूल लालगंज व हाई स्कूल व इंटर मिडिएट सेण्ट जेवियर्स तरवां से उत्तीर्ण किया । माता अर्चना गृहणी व पिता उच्च प्राथमिक विद्यालय देवगांव द्वितीय मे प्रभारी प्रधानाध्यापक पद कार्यरत है। मूल रूप से चितारा महमूदपुर मार्टिनगंज आजमगढ़ के निवासी है, अंकित ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद सिविल सेवा में जाने की इच्छा जताई ।
Public News Center Online News Portal