अतरौलिया। लोकसभा चुनाव के बीच बसपा की महिला प्रत्याशी सुर्खियों में, रोडशो के दौरान डोर टू डोर किया जनसंपर्क
बता दे की आजमगढ़ की लालगंज लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी इंदु चौधरी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। वह लगातार जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रही हैं। वो धारा प्रवाह अंग्रेजी में बातें करती हैं और काफी तेज तर्रार हैं।
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लालगंज लोकसभा सीट से इंदु चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, जो इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने वाली, तेज-तर्रार और छोटे बालों वाली इंदु चौधरी को बसपा ने लालगंज की सुरक्षित सीट से मैदान में उतारा है। शनिवार को इंदु चौधरी ने नगर पंचायत समेत पटेल चौक, राम पूजन सिंह चौक ,मदियापार मोड तथा कई गांव में रोड शो के दौरान बसपा के पक्ष में वोट देने की अपील की, साथ ही साथ वर्तमान सरकार के नीतियों पर भी जमकर प्रहार किया। महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जनसंपर्क के दौरान इंदु चौधरी ने खुलकर निशाना साधा। महिला वोटरों में अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाली प्रो0इंदु चौधरी लगातार अतरौलिया विधानसभा में रोड शो व जनसंपर्क कर रही हैं। रोड शो के दौरान उनके साथ सैकड़ो गाड़ियों का काफिला चल रहा। इस दौरान बसपा समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला।