अखण्ड ब्राह्मण महासभा ने पहलगांव आतंकी हमले पर श्रृद्धांजलि अर्पित की
झांसी l आज अखण्ड ब्राह्मण महासभा महिला मोर्चा के द्वारा लक्ष्मी बाई पार्क पर पहलगांव में आतंकी हमले मे जो लोग मारे गये उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मोन धारण कर कैन्डल जला कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई ।श्रृद्धांजलि अर्पित में उपस्थित अखण्ड ब्राह्मण महासभा के संगठन प्रमुख पं. मंजुल पुरोहित,महिला मोर्चा रेखा वैद्य, दीपा तिवारी,राधा दुबे,नीतू पटेरिया,रजनी दीक्षित,एकता दीक्षित, वर्षा खेबरिया,ऊषा तिवारी,अर्चना दुबे,रचना शर्मा,अंजू शर्मा,नीलम शर्मा,नीलम दुबे,सपना शुक्ला,कीर्ति उपाध्याय,नैना भार्गव,मंजू शर्मा, हनी सिरोठिया,निशा शर्मा,आशुतोष द्विवेदी,आनन्द चतुर्वेदी, एड.राघव तिवारी,सुनील पुरोहित,अजय पटेरिया,मनीष दुबे,नवनीत दीक्षित,राजेंद्र शर्मा,संतोष मिश्रा,जयप्रकाश शुक्ला(लाहौरी), विनय पाण्डेय, सतेंद्र शर्मा आदि विप्र बंधु मौजूद रहे ।