अतरौलिया। अस्पताल प्रशासन की सक्रियता से पकड़ा गया चोर, कई लोगों के मोबाइल व पर्स पर हाथ किया साफ़।◊
बता दे की स्थानीय सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय परिसर के ओपीडी में बीते कई दिनों से चोरी की शिकायतें मिल रही थी सोमवार को लगभग 11:00 बजे दिन में अचानक एक अज्ञात चोर घुस गया और धीरे-धीरे लोगों की जेब और मोबाइल पर अपना हाथ साफ करने लगा। इसी दौरान एक महिला ने मोबाइल और पैसे गायब होने की शिकायत स्वास्थ अधीक्षक डॉक्टर एस के ध्रुव को से की । स्वास्थ्य अधीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए मॉनिटरिंग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से अन्य कर्मचारियों के सहयोग से निगरानी करने लगे और उस अज्ञात चोर को ड्यूटी में लगे गार्ड के सहयोग से ओपीडी से ही पकड़ लिया गया। पूछ ताछ के दौरान हीला हवाली करने पर स्वास्थ्य अधीक्षक ने स्थानीय थाने की पुलिस को फोन कर पुलिस बुला लिया और उक्त चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। अस्पताल परिसर में कई बार चोरी की घटना प्रकाश में आ चुकी है। बीते कुछ दिन पहले ही एक महिला ने ओपीडी से गले का चैन गायब होने की शिकायत स्थानीय थाने पर दर्ज कराई थी।हालांकि पकड़े गए चोर की पहचान अंबेडकर नगर निवासी के रूप में हुई है, वही समाचार लिखे जाने तक पीड़ित की तरफ से कोई भी तहरीर थाने पर नहीं दी गई है।
Home / BREAKING NEWS / अस्पताल प्रशासन की सक्रियता से पकड़ा गया चोर, कई लोगों के मोबाइल व पर्स पर हाथ किया साफ़।
Check Also
22 को महिलाएं दिखाएंगी दमखम :लालसा भारद्वाज
🔊 पोस्ट को सुनें 22 को महिलाएं दिखाएंगी दमखम :लालसा भारद्वाज प्रमोद सिन्हा गाज़ीपुर /आज …