नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर 30 अप्रैल, 2024 लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चलाये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों/महाविद्यालयो के तहत जिला स्वीप को आर्डिनेटर के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला/संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नित्य कार्यक्रम, नाटक नुक्कड, चित्रकला एवं कलश, छात्राओ द्वारा अपने हाथो में मेहदी लगाकर जागरूक करने नये नये तौर तरिको के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित लगातार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल रेवतीपुर, राजकीय हाई स्कूल बिरनों, आर्दश इण्टर कालेज, आर्दश हिंदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा, में स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता मतदाताओं की सहभागिता, राजकीय हाई स्कूल मखदुमपुर में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, राजकीय बालिका इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद में स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता मतदाताओं की सहभागिता, सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज बहरियाबाद में स्लोगन प्रतियोगिता, ब्लाक सभागार मनिहारी मे आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मतदान करने हेतु जागरूकता रैली, ब्लाक सभागार करण्डा में आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मतदान करने हेतु जागरूक तथा मतदान की शपथ दिलायी गयी । जिसमे लोगो को आगामी 01 जून, 2024 को पूरे जोर-सोर से मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापक के साथ छात्र/छात्राये, आगनबाड़ी कार्यकत्रि उपस्थित रहें।