Breaking News
Home / BREAKING NEWS / सामूहिक प्रयास से हम टीबी को वर्ष 2025 तक पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं:- सीएमओ

सामूहिक प्रयास से हम टीबी को वर्ष 2025 तक पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं:- सीएमओ


सामूहिक प्रयास से हम टीबी को वर्ष 2025 तक पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं – सीएमओ

“हाँ! हम टीबी खत्म कर सकते हैं” की थीम पर मनाया गया ‘विश्व क्षय रोग दिवस’

– समय से जांच कराकर उपचार कराया जाए तो पूरी तरह ठीक हो जाता है टीबी – डीटीओ डॉ संजय कुमार

– टीबी रोगियों की सहायता के लिए कोई भी बन सकता है निःक्षय मित्र – डीपीसी डॉ मिथलेश कुमार

 

गाज़ीपुर, 28 मार्च 2024

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में बृहस्पतिवार को *सीएमओ डॉ देश दीपक पाल* की अध्यक्षता में विश्व क्षय रोग दिवस पर गोष्ठी और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। होली के अवसर पर बीते दिनों अवकाश होने के कारण राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में 24 मार्च को मनाया जाने वाला विश्व क्षय रोग दिवस इस बार बृहस्पतिवार (28 मार्च) को मनाया गया।

गोष्ठी में सीएमओ ने कहा कि सामूहिक प्रयास से हम टीबी को वर्ष 2025 तक पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं। इसलिए इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस की थीम “हाँ! हम टीबी खत्म कर सकते हैं” रखी गई है। वर्ष 2025 तक ग्राम पंचायत, जनपद, प्रदेश, व भारत को ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि ओपीडी में आने वाले टीबी के लक्षण युक्त रोगियों की टीबी जांच अवश्य कराई जाए। प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले रोगियों में से पांच प्रतिशत और एकीकृत निक्षय दिवस के मौके पर हर माह‌ की 15 तारीख को ओपीडी के 10 प्रतिशत रोगियों की स्पुटम जांच अवश्य हो। जांच में क्षय रोग की पुष्टि होने पर शत-प्रतिशत नोटिफिकेशन कराया जाए। सभी रोगियों को गोद लेने के प्रयास किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने सभी क्षय रोगियों की एचआईवी, शुगर, स्पुटम और एक्सरे जांच कराने के साथ ही फेफड़ों (पल्मोनरी) की टीबी वाले सभी रोगियों की जांच सीबीनॉट से कराने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अन्य अंगों (एक्स्ट्रा पल्मोनरी) की टीबी में भी फ्लूड लेकर सीबीनॉट जांच कराई जाए, इससे टीबी के प्रकार की पहचान और सटीक उपचार देने में मदद मिलती है।

*जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संजय कुमार* ने कहा कि विश्व क्षय रोग दिवस के आयोजन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक टीबी के बारे में जानकारी पहुंचाना है। टीबी से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। जन समुदाय को यह भी जानना जरूरी है कि टीबी एक गंभीर रोग है, लापरवाही करने पर यह जानलेवा हो सकता है, यह रोग असाध्य नहीं है। यानि समय से जांच कराकर उपचार कराया जाए तो टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। टीबी किसी तरह का कलंक भी नहीं है, इसलिए इसे छिपाने की भी जरूरत नहीं है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथलेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) व निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत पंजीकृत क्षय रोगियों को पोषण के लिए डीबीटी के माध्यम से प्रतिमाह 500 रुपए की सहायता इलाज पूर्ण होने तक प्रदान की जा रही है। इस सुविधा का लाभ पाने हेतु रोगी को अपना बैंक खाता संख्य कराना अनिवार्य है। टीबी की आधुनिक जाँच एवं उपचार की सुविधा समस्त राजकीय चिकित्सा इकाईयों व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर उपलब्ध है। इसके साथ ही प्रत्येक माह की 15 तारीख को एकीकृत निःक्षय दिवस पर टीबी के मरीजों के लिए जाँच एवं उपचार की व्यवस्था प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निःक्षय मित्र बने और टीबी रोगियों की सहायता करें। कोई भी व्यक्ति निःक्षय मित्र बन सकता है। निःक्षय मित्र बनने के लिए https://communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ मनोज कुमार, जिला पीपीएम समन्वयक अनुराग कुमार पाण्डेय, एसटीएस, एसटीएलएस एवं एनटीईपी के अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

टीबी के लक्षण – दो सप्ताह से अधिक खांसी, दो सप्ताह तक बुखार रहना, रात में पसीना आना, भूख में कमी, वजन घटना।

इन बातों का रखें ध्यान – टीबी का इलाज शुरू होने पर किसी भी दशा में इलाज अधूरा न छोड़ें। टीबी के जीवाणु खांसने, थूकने और छींकने से फैलते हैं। खांसी या छींक आने पर मुंह को रुमाल या कपड़े से ढकें एवं सार्वजनिक स्थल पर न थूकें।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

गीता के मर्मज्ञ तुलसीदास जी महाराज ने कोटा खुर्द में अपने भक्त रमेश चंद्र सिंह व राणा प्रताप सिंह के आवास पर उपस्थित भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि बिना समर्पण के भगवान की प्राप्ति सम्भव नहीं

🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़, अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य, गीता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow