मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह जनपद आजमगढ़ में होना सुनिश्चित किया गया है। आज दिनांक 31 जनवरी 2024 को आईटीआई मैदान में सामूहिक 251 जोड़ों का विवाह होना है। इसे देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश के क्रम में समाज कल्याण विभाग से सफाई अभियान चलाया गया। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा पूरे प्रांगण की साफ सफाई करते हुए सफाई के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है तथा आसपास के दुकानदारों को जागरूक करते हुए कहा गया कि आप लोग पॉलिथीन का प्रयोग न करें बल्कि झोला का प्रयोग करें। सरकार के आदेशानुसार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन जगह-जगह किया गया जिससे कि संचारी रोग का बढ़ावा न मिले। इस मौके पर झाड़ू लगा कर कचरा हटाया गया तथा दवा का छिड़काव करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज के सफाई अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव, मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया, सुनील यादव, राम बचन, कमलेश कुमार, जागृति प्रसाद, मोहम्मद असलम, श्रीकृष्णा यादव, लीलावती, जितेंद्र चौधरी, नर्मदा गोंड, बबीता, सुकून, मूलचंद चौहान, विकास प्रजापति, रमजान, अखिलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
