Breaking News
Home / BREAKING NEWS / होली पर आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस तैयार

होली पर आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस तैयार


होली पर आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस तैयार

गाज़ीपुर /होली पर्व पर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 108 और 102 एंबुलेंस को तैयार किया है। तैयार की गई 79 एंबुलेंस के साथ जीवन रक्षक दबाए और स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी दीपक राय ने जिला जिला अस्पताल स्थित108 एंबुलेंस के कार्यालय पर होली मिलन कार्यक्रम के दौरान बताया। 108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं के संचालन की जिम्मेदारी EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज को दी गई है। एंबुलेंस सेवा प्रदाता संस्था के प्रोग्राम मैनेजर संदीप चौबे ने बताया कि होली को लेकर विशेष सफलता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 108 एंबुलेंस के रूप से चिन्हित किए गए विशेष स्थान और दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र व स्थान के नजदीक मौजूद रहेगी। जिसे आपात स्थिति में मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध होने के साथ ही एंबुलेंस से जल्द से जल्द निकटतम अस्पताल पहुंचाया जा सके। आपात स्थिति से निपटने को एंबुलेंस पर प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद रहेगा। सड़क या अन्य कोई दुर्घटना होने जलने ,हार्ट, सांस आदि से संबंधित समस्या होने पर 108 नंबर पर तत्काल सूचना दी जा सकती है। जिसके लिए सुविधाएं उपलब्ध होगी। बताते चले कि गाजीपुर में आपात स्थिति के लिए 102 एंबुलेंस की संख्या 42 और 108 एंबुलेंस की संख्या 37 है जिसके लेकर स्वास्थ्य सुविधा आमजन को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा

🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow