आजमगढ़ होली के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सहायक विकास पंचायत अधिकारी शांति शरण सिंह के आदेश के क्रम में ग्राम पंचायत कोल बाज बहादुर में रोड के दोनों पटरी पर पॉलिथीन एकत्रित करते हुए नाली की सफाई की गई। झाड़ू लगाते हुए आज दिनांक 25 मार्च 2024 को संचारी रोग रोकथाम नियंत्रण के तहत जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिससे कि संचारी रोग का बढ़ावा ना हो तथा उससे निदान पाया जाए। सम्मानित सभी सफाई कर्मी निष्ठा पूर्वक अपने-अपने ग्राम पंचायत में साफ सफाई करते हुए होली के पावन अवसर पर स्वच्छ रहे ग्राम पंचायत, इसी के साथ साफ सफाई करते हुए जगह-जगह सफाई अभियान चलाया गया। आज के सफाई अभियान में गुलाब चौरसिया, मोहम्मद असलम, आसमा खातून आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा
🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …