बुलंदशहर मे विकसित तरल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्रदर्शन केंद्र का एस्पोजल विजिट में प्रतिभाग करने के संबंध मे जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश के क्रम में सम्मानित प्रधानगण सचिवगण पंचायत सहायक सफाई कर्मचारी आज दिनांक 14 मार्च शाम 5:00 बजे से विकास भवन से जिला पंचायत राज अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। उपस्थित कर्अमचारियों में अनिल कुमार जिला मंत्री, प्रीति सिंह डीसी, आलोक सिंह डीसी, शुभम राव डीसी, सीपी यादव जिला अध्यक्ष, गुलाब चौरसिया वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जनार्दन यादव, जिला संगठन मंत्री जिला जीत राय जिला संप्रेक्षक उपस्थित थे।
Home / Azamgarh News / 14 मार्च शाम 5:00 बजे से विकास भवन से जिला पंचायत राज अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया
Check Also
मां पीतांबरा कोल डिपो एवं बिल्डिंग मटेरियल का हुआ भव्य शुभारंभ ।
🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्टर राजू कुमार अतरौलिया बता दे की क्षेत्र के गनपतपुर मिश्रौलिया …