थाना निजामाबाद गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार
पूर्व की घटना-* दिनांक 19.09.2023 को आवेदक हसन रजा पुत्र अली अब्बास निवासी वार्ड न0 20 नसीरपुर नगर पालिका परिषद बिलरियागंज जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि दिनांक 17.09.2023 को वादी का पुत्र मो0 ताहिर अपने इनोवा गाडी से शहनाज उर्फ सन्नौ पत्नी मो0 हफीज ग्राम गुलवा गौरी को लेकर उसके बडे अब्बू की लडकी गुडिया पत्नी अशरफ के घर ग्राम सभा चकीया थाना निजामाबाद लेकर गया था घर पहुँचने के बाद गाडी मौके पर मौजुद थी परन्तु वादी का पुत्र मो0 ताहिर वहा से लापता था तथा मो0न0 +6510729511 से बार बार 2500000 रुपया की माग की जा रही है नही तो जान से मार देने की धमकी दे रहे था। वादी मुकदमा की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 407/23 धारा -364ए भादवि0 बनाम मो0न0+6510729511 धारक नाम पता अज्ञात के बिरुद्ध दर्ज किया गया।
➡ दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन के आधार अभियुक्त 1.रामआशीष यादव पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी कुडवा थाना रौनापार , आजमगढ 2. शिवम यादव पुत्र लालधर यादव निवासी महुला डाडी थाना रौनापार , आजमगढ 3. शाहकमर पुत्र सुहैल निवासी वनारपुर थाना देवगाँव आजमगढ 4. मो0 फैसल पुत्र अबुल कैश निवासी कजराकोल थाना फुलपुर ,आजगमढ 5. शहनाज उर्फ सन्नो पत्नी मो0हफीज निवासी गुलवा गौरी थाना बिलरियागंज , आजमगढ 6. अलीशेर पुत्र जव्वाद निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज , आजमगढ 7. इशराक पुत्र सब्बीर निवासी ग्राम कुजियारी थाना निजामाबाद आजमगढ का नाम प्रकाश में आया।
➡ श्रीमान जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध गैंग चार्ट पर दिनांक 22.06.2024 को अनुमोदित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 29.06.2024 को वादी मुकदमा थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 318/24 धारा धारा 2(b)(i)/3(1) गैंगेस्टर एक्ट बनाम-1.शाहकमर पुत्र हाजी सुहैल निवासी बनारपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ 2. रामआशीष यादव पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी सिवान कुडवा थाना रौनापुर जनपद आजमगढ 3.शिवम यादव पुत्र लालधर यादव निवासी महुला डाडी थाना रौनापार जनपद आजमगढ 4. मो0 फैसल पुत्र अबुल कैश निवासी कजरा कोल थाना फूलपुर जनपद आजगमढ 5. शहनाज उर्फ सन्नो पत्नी मो0हफीज निवासी गुलवा गौरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ 6. अलीशेर पुत्र जव्वाद निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजगमढ 7.इसराक पुत्र सब्बीर निवासी कुजीयारी थाना निजामाबाद आजमगढ।के विरूद्ध पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण– दिनांक 18.07.2024 को थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्ता शहनाज उर्फ सन्नो पत्नी मो0 हफीज निवासी गुलवा गौरी थाना बिलरियागंज आजगमढ को शेरपुर तिराहा तहबरपुर रोड से समय करीब 15.15 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तार अभियुक्ता को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग-* मु0अ0सं0 318/24 धारा धारा 2(b)(i)/3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त-* शहनाज उर्फ सन्नो पत्नी मो0 हफीज निवासी गुलवा गौरी थाना बिलरियागंज आजगमढ़।
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
407/23 364 ए IPC निजामाबाद आजमगढ
318/24 2(ख)(i)/3(1) गैंगेस्टर एक्ट . निजामाबाद आजमगढ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव, हे0का0 मुलायम सिंह यादव, का0उमेश यादव, का0 संजय पाण्डेय, म0का0 पुनम सिंह, वाहन चालक हे0का0 ज्ञानधारी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़।