रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला नहर के पास शनिवार सुबह पोखरी में उतराई हुई लाश दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी
पुलिस ने उतराया हुआ शव बरामद किया। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई। रानी की सराय थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित कोटिला बाजार के नहर के समीप स्थित पोखरी में शनिवार को दिन में 11 बजे उतराये हुए शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि शव देखने से एक सप्ताह पूर्व का लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट होगा। एस एच ओ रानी की सराय प्रदीप कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ शव की शिनाख्त में जुटे है।