ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने अन्नपूर्णा भवन एवं उचित दर की दुकान व जन सुविधा केंद्र का किया लोकार्पण, सरकार की गिनाई उपलब्धियां
Report Vishal Kumar
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत मीरिया रेहड़ा ग्राम पंचायत में शनिवार को अन्नपूर्णा भवन एवं उचित दर की दुकान व जन सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलरियागंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा उपस्थित रहे । जानकारी के लिए आपको बता दें कि शनिवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव ने अन्नपूर्णा भवन एवं उचित दर की दुकान व जन सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया । ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद ग्रामीण से रूबरू होते हुए बताया कि अब राशन कोटे के लिए अन्नपूर्णा भवन स्थाई भवन हो गए हैं अब कोटेदार के बदलने पर भी राशन की दुकानें नहीं बदलेंगी । राशन के साथ ही अन्नपूर्णा भवनों से अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी यहां से सस्ती जेनरिक दवाएं और घर की अन्य आवश्यक वस्तुओं की भी पूर्ति की जाएगी । यहां राशन के लिए गोदाम भी रहेगा इसके अलावा यहीं पर कॉमन सर्विस सेंटर भी होगा जहां से जन्म, मृत्यु, आय, जाति प्रमाणपत्र जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी यह सब सरकार की बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा, ग्राम प्रधान संतोष कुमार, सत्यदेव यादव, रामप्रकाश शर्मा, राजबहादुर, अरविंद शर्मा, आनंद सिंह, संजय कुमार, एपीओ संतोष कुमार सहित संबंधित कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे ।