जूनियर बालक/बालिकाओं की फुटबाल का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 14-06-2024 को प्रातः 10ः00 बजे से नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर 06 जून, 2024 – क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द यादव ने बताया कि जिला खेल कार्यालय, गाजीपुर एवं फुटबाल ऐसोसिऐशन के तत्वावधान में जूनियर बालक/बालिकाओं की फुटबाल का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 14-06-2024 को प्रातः 10ः00 बजे से नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में किया जाना सुनिश्चित हुआ हैं। इच्छुक बालक व बालिकाये अपनी प्रविश्टि दिनांक 14-06-2024 को प्रातः- 09ः30 बजे तक कार्यालय में दे सकते हैं। साथ ही पात्रता प्रमाण पत्र फोटोयुक्त व प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। प्रवेश निःशुल्क होगा। जूनियर बालका आयु वर्ष 01-01-2009 से दिनांक 31-12-2010 के मध्य की होनी चाहिए। जूनियर बालिका आयु वर्ष 01-01-2008 से दिनांक 31-12-2010 के मध्य की होनी चाहिए।