योग का महत्व जीवन में काफी अधिक है, इस बात को बच्चे भी समझते हैं। यही कारण है कि आज मंगलवार को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अयांश सिंह ने तिलखरा में योग दिवस के अवसर पर योगासन कर नौनिहालों को योग करने की प्रेरणा दी। तिलखरा में ग्राम प्रधान धनंजय सिंह व दिनेश राम के नेतृत्व में योग दिवस पर हुए विविध कार्यक्रमों में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में नौजवानों ने योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कर लोगों को स्वस्थ्य रहने एवं निरोग रहने के लिए योगाभ्यास की प्रेरणा दी गई। ग्राम प्रधान धनंजय सिंह तथा ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि चित्त वृत्तियों का निरोध ही योग है। हमें अपने जीवन को स्वस्थ एवं सुंदर बनाने के लिए योगासन के साथ-साथ चित्त वृत्तियों का निरोध भी आवश्यक है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह , अयांश सिंह तिलखरा, प्रधानाचार्य बैजनाथ सिंह ,प्रेमनाथ सिंह, उमाशंकर मिश्रा,प्रधान धनन्जय सिंह, मन्ता राम, अशोक राय चिरकिहिट, धर्मराज चौहान ,सुरेंद्र ,अर्चना सिंह, रीता यादव, अंकिता,किरन दीक्षित आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सरस्वती शिशु मंदिर कोटा खुर्द पर प्रधानाचार्य बैजनाथ सिंह के नेतृत्व में भी योगाभ्यास किया गया।