Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव मे साप्ताहिक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का उद्धघाटन

राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव मे साप्ताहिक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का उद्धघाटन


आज़मी टेंट एंड लाइट हाउस

राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव आजमगढ़ में उद्यमिता विकास पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक सप्ताह की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का उद्धघाटन आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को संस्थान के निदेशक प्रो बीके त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर त्रिपाठी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए संस्थान द्वारा उद्यमिता विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला के समन्वयक एवं संस्थान के कुलसचिव डॉ अम्बरीष सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्थान के एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल द्वारा दिनांक 20 से 25 फरवरी 2024 तक एक सप्ताह की उद्यमिता विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। गत वर्ष की कार्यशाला की अभूतपूर्व सफ़लता के क्रम में इस वर्ष भी उद्यमिता विकास पर एक सप्ताह की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड, दुबई और मलेशिया के अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं के साथ ही देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं आई आई एम, ई डी आई आई, बीएचयू , लखनऊ विश्वविद्यालय, आई आई आई टी इलाहाबाद एवं अन्य महत्त्वपूर्ण संस्थानों के प्राध्यापक एवं इंडस्ट्री विशेषज्ञ छात्र -छात्राओं को उद्यमिता विकास के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराएंगे। उद्घाटन सत्र में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) अहमदाबाद के प्रो अमित कुमार द्विवेदी द्वारा छात्र छात्राओं को एंटरप्रेन्योरशिप को फर्स्ट करियर चॉइस बनाने का सुझाव दिया और उद्यमिता विकास के क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव की चर्चा की। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई की प्रो अर्चना सिंह ने सोशल एंटरप्रेन्योरशिप के विभिन्न पहलुओं से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए भविष्य में अच्छे उद्यमी बनने की प्रेरणा दी। उद्घाटन सत्र के अंत में अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन डॉ कौशल कुमार शुक्ला ने किया। इस कार्यशाला के आयोजन में ईडीसी सेल से जुड़े हुए शिक्षक बंधुओं डॉ अनूप नारायण सिंह, डॉ अनीश कुमार सहित छात्रों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

मुख्तार का खात्मा, सपा सांसद से बहस, अब 10 लेखपालों का निलंबन; कौन हैं डीएम आर्यका अखौरी?

🔊 पोस्ट को सुनें मुख्तार का खात्मा, सपा सांसद से बहस, अब 10 लेखपालों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow