कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सरायमीर में एक ढाबा का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी हाजी इल्तेफात अहमद ने कहा व्यवसाय आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। क्योंकि इससे जहां खुद के परिवार का भरण पोषण किया जा सकता है, वहीं दूसरों को भी इससे रोजगार प्रदान किया जा सकता है जिसकी आज के समय में काफी सख्त जरूरत है।
सरायमीर कस्बे के मेन रोड पर स्थिति बाम्बे ढाबा का समाजसेवी हाजी इल्तेफात अहमद बिसहमी ने अपराह्न फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि उन्हें अपार प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि वह एक व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ कार्यक्रम में शरीक हुए। उन्होंने कहा जहां इस ढाबा के खुल जाने से लोगों को अच्छे भोजन के लिए दूरदराज भटकने की समस्या समाप्त हो जाएगी वही उन्होंने होटल संचालकों से कहा कि वह व्यवसाय को पूरी ईमानदारी निष्ठा और लगन के साथ करें क्योंकि ईमानदारी से किया गया काम हमेशा सफल होता है। इस अवसर पर जिले व पास पड़ोस के बुद्धिजीवी, समाज सेवी, सम्भ्रान्त लोग काफी संख्या मे शरीक हुए।कार्यक्रम देर रात तक चला।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जयनाथ सिह, पूर्व विधायक आदिल शेख, आरिफ बीएससी, जावेद खण्डवारी, विधायक पूजा सरोज, एम एलसी रिशु सिंह, विधायक आलम बदी, अबुल बशर आदि प्रमुख लोग रहे।