राज्य व्यापी आह्वान के तहत भाकपा-माले जिला इकाई ने अम्बेडकर पार्क में एक दिवसीय धरना दिया। धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले जिला प्रभारी कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार मे प्रदेश के हर जिले में सत्ता, सामंती ताकतों और पुलिस का गठजोड़ कायम है जिसके चलते आए दिन दलितों आदिवासियों को उजाड़ने,उनका उत्पीड़न करने, उनको फर्जी मामलों में फंसाने जेल भेजने की कार्यवाही धड़ल्ले से जारी है और जहां कहीं भी उनकी आवाज माले कार्यकर्ता उठा रहे हैं उन्हें जिला बदर करने फर्जी केस में फंसाने की इस तिकड़ी द्वारा खेल जारी है भाकपा-माले राज्य कमेटी रामकिशोर वर्मा के सजा का मामला हो या प्रदेश के अन्य जिलों का मामला हो योगी सरकार कानून का राज स्थापित करने के बजाय बदले की भावना से काम कर रही है उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के लालगंज के भी लम्बे समय से दलित गरीब इसी तिकड़ी के शिकार हैं कामरेड राजेन्द्र राम चिरकिहिट और रिकेश,छागुंर बनवासी को भी इसी गठजोड़ ने झूठे मुकदमे में फंसाया है और उबार पुर लक्मी पुर दलित इसी गठजोड़ के शिकार हैं भाकपा-माले नेता ने कि लालगंज सहित पुरे प्रदेश में दलितों आदिवासियों और उनके नेताओं का उत्पीड़न बन्द नहीं हुआ तो भाकपा-माले आन्दोलन तेज करेगी धरना के माध्यम से राष्ट्रपति और जिला अधिकारी के नाम से दो ज्ञापन सौंपा गया धरना में भाकपा-माले नेता कामरेड सुदर्शन राम, रामकृष्ण यादव, रामजीत प्रजापति, हरिश्चन्द्र राजभर,मंगल यादव,भीम राम ,सुबास राम लालचंद निषाद, राममूरत चौहान राम सुधार राम शामिल रहे।
