वादी मुकदमा ओमकार सरोज पुत्र चन्द्रशेखर सरोज साकिन जाफरपुर थाना मेंहनगर दि0 14 जून 2022 थाना आकर एक किता तहरीर दिये कि उनके पिता चन्द्रशेखर जाफरपुर बाजार से घर आ रहे थे कि रास्ते मे पांच से छः व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा रंजिशन लाठी डंडे से मारा पीटा गया जिससे सिर के पिछले हिस्से मे चोट लगने के कारण मौके पर बेहोस हो गए। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 192/22 धारा 34/323/308 बनाम 5 – 6 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 मो0 आसिफ के द्वारा सम्पादित की जा रही थी कि दिनांक 23.06.2022 को वादी के पिता चन्द्रशेखर की दौराने इलाज मृत्यु हो जाने पर मुकदमा उपरोक्त में दिनांक 24.06.2022 को धारा 304 भादवि की बढोत्तरी की गयी है। विवेचना से अभियुक्तगण 1.बाबूलाल उर्फ पिन्टू पुत्र सुभाष सरोज 2.अभय सरोज पुत्र चन्द्रभूषण सरोज 3.आकाश सरोज पुत्र रामअवतार सरोज 4.विशाल सरोज पुत्र रनमेजय सरोज 5.अरुण सरोज पुत्र राजधारी सरोज 6.अंगद सरोज पुत्र विरेन्द्र सरोज निवासीगण ग्राम जाफरपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया है।
इसी क्रम में उप निरीक्षक मो0 आसिफ मय हमराही द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त के घर ग्राम जाफरपुर दबिश दिए तो अभियुक्त आकाश, विशाल, अरुण व अंगद सरोज घर पर मौजूद मिले। जिनको समय करीब साढ़े चार बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि हमारे पट्टीदार बाबूलाल उर्फ पिन्टू सरोज पुत्र सुभाष सरोज से मृतक चन्द्रशेखर सरोज के भाई बोधर सरोज से पट्टे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिससे चन्द्रशेखर सरोज , बोधर सरोज की काफी मदद कर रहे थे और बाबूलाल उर्फ पिन्टू के खिलाफ लेखपाल से मिट्टी खोदने को लेकर शिकायत कर दिए थे जिस कारण बाबूलाल के खिलाफ लेखपाल ने मुकदमा लिखवा दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिये हम लोग चन्द्रशेखर सरोज को लाठी डण्डा व लात घूसों से मारे पीटे थे। मारपीट के दौरान बाबूलाल सरोज ने पत्थर/ईट से मृतक चन्द्रशेखर के सिर पर मार दिया था। हम लोगों को पता नही था कि चन्द्रशेखर की मृत्यु हो जायेगी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मौ0 आसिफ, HC जितेन्द्र यादव, का0 प्रदुम्न यादव, का0 रोहित यादव, का0 बिपिन बिहारी यादव, का0 विजय प्रसाद, म0का0 रोशनी बोस, म0का0 दीक्षा मिश्रा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़।घटना में प्रयुक्त लाठी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।