आज दिनांक- 28.06.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनपद के पुलिस लाईन्स में आयोजित 25वीं अन्तर जनपदीय जूडो, ताइक्वांडो, वुशु, जिम्नास्टिक्स, कराटे, फेन्सिंग, पिनाक एवं सिलाट प्रतियोगिता- 2022 वाराणसी जोन का उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 09 जनपद (कमिश्नरेट वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ, भदोही व मिर्जापुर) के 164 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया है। जनपद आजमगढ़ से 40, जौनपुर से 30, मिर्जापुर से 25, बलिया से 20, सोनभद्र से 16, गाजीपुर से 13, भदोही से 12, मऊ से 07 व कमिश्नरेट वाराणसी से 01 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक- 28.06.2022 से 30.06.2022 तक पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में चलेगी। उद्घाटन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती सौम्या सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजुद थे।
Home / BREAKING NEWS / पुलिस अधीक्षक ने 25वीं अन्तर जनपदीय जूडो, ताइक्वांडो, वुशु, जिम्नास्टिक्स, कराटे, फेन्सिंग, पिनाक एवं सिलाट प्रतियोगिता- 2022 वाराणसी जोन किया उद्घाटन प्रतियोगिता में कुल 09 जनपदों के 164 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
Check Also
गीता के मर्मज्ञ तुलसीदास जी महाराज ने कोटा खुर्द में अपने भक्त रमेश चंद्र सिंह व राणा प्रताप सिंह के आवास पर उपस्थित भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि बिना समर्पण के भगवान की प्राप्ति सम्भव नहीं
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़, अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य, गीता के …