हाथी घोड़ा और गाजे बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई यात्रा, सैकड़ो श्रद्धालु हुए शामिल
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर के प्राचीन काली माता मंदिर परिसर में एक सप्ताह तक चलने वाली शिव प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का श्रीगणेश विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा से हुआ। कि थाना राजेसुलतानपुर अंतर्गत ग्राम कल्यानपुर के वासियों ने क्षेत्रीय जनमानस के सहयोग से एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया है। मन्दिर में अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तरह प्राचीन नागर शैली की वास्तुकला का सुंदर प्रयोग करते हुए पंचदेवों की भी मूर्तियों के प्राणप्रतिष्ठा हेतु 25 फरवरी तक चलने वाली शिव प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का आयोजन किया है। जिसके क्रम में हाथी घोड़ों और गाजे बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गयी यात्रा शिव मंदिर से प्रारम्भ होकर शाहबुद्दीनपुर, केदरुपुर, जल्लापुर,गिरैयाबाजार, हज्जी पुर, नरवापीताम्बर पुर,सकाशीपुर होते हुए पौराणिक राजा मोरध्वज के किले के समीप पुण्यसलिला सरयू नदी के पावन तट तक होते हुए करौंदी रामदीन सिंह, इशहाकपुर होते हुए अपने गंतव्य को पहुँची। कलशयात्रा के आयोजक मंडल के मुख्य सदस्य श्रीप्रकाश पाठक, रविप्रकाश तिवारी,कृपाशंकर तिवारी व पूर्व प्रधान अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि सप्तदिवसीय महायज्ञ में मुख्य ज्ञागिक आचार्य पण्डित रामनरायन मिश्र व काशी के शीर्षस्थ वैदिक आचार्य हैं जो प्रत्येक दिन अपराह्न में शिव महापुराण का प्रवचन करेंगे।
आयोजनकर्ताओं ने क्षेत्रीय जनमानस से अधिकाधिक संख्या में पधारते हुए भगवत रसामृत पान करने का आह्वान किया है।