गाजीपुर, 18फरवरी, 2024: को दो पालीयों में होने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, नकल विहीन एवं पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये के उद्देश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर ने सामुहिक रूप से लूर्दस कानवेन्ट बालिका इण्टर कालेज तुलसीसागर, सेटजान्स स्कुल एवं इण्टर कालेज खलिसपुर गाजीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में परीक्षा के दौरान लगाये गये सीसीटीवी कैमरा का उन्होंने अवलोकन किया एवं परीक्षा केन्द्रों में पहुचकर इसकी गंभीरता को देखते हुए उन्होने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं केन्द्र व्यवस्थापक के साथ स्टेट्रिक मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। कड़ाई से अपने कार्यो एवं दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन किया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी केन्द्र पर लापरवाही पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।