आज सोमवार को विधानसभा लालगंज के जैतीपुर मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव के आह्वान पर पीडीए पखवाड़ा मनाये जाने के क्रम मे राजनरायन यादव विधानसभा अध्यक्ष लालगंज की अध्यक्षता मे पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जन पंचायत को सम्बोधित करते हुए विधानसभा लालगंज के पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व राज्यसभा सांसद नन्द किशोर यादव ने कहा कि पीडीए का आशय समाज मे पिछड़े दलित व अल्पसंख्यक समाज के लोगो को समाजवादी पार्टी की रीति निती से जोड़ना है समाजवादी पार्टी हमेशा से इन वर्गो के लिए काम किया है 2024का लोकसभा चुनाव। हम पीडीए के बल पर इंडिया गठबंधन को जीत दिलायेगे जन पंचायत को सम्बोधित करते हुए विधायक बेचई सरोज ने कहा कि आगामी लोकसभा का चुनाव समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी और गरीब दलित और छात्र नौजवान सभी के सहयोग से समाजवादी पार्टी के समर्थन से केंद्र मे सरकार बनेगी जन पंचायत को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेंशा गाँव गरीब और दबे कुचले छात्र नौजवान किसान के लिए काम किया है आज समाजवादी पार्टी से पिछड़े दलितो अल्पसंख्यको को जोड़ने की मुहिम जारी है पीडीए ही आगामी लोकसभा चुनाव मे भाजपा को हराने का काम करेगा बैठक को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविन्द कुमार सरोज राजेन्द्र यादव। श्याम कन्हैया यादव आदि ने भी संबोधित किया इस अवसर पर रामअवध राजभर मेराज अहमद अशोक शर्मा मोहम्मद अबू तालिब अरविन्द यादव तबरेज खान रामफेर यादव प्रमेश सरोज आदि लोग उपस्थित थे