कटौली कलां में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बीटी पैलेस बिसहम टीम रही विजेता
देर रात खेले गए फाइनल मैच में वेलकम गारमेंट्स लालगंज की टीम को 21-4 से किया पराजित
लालगंज (आजमगढ़)। लालगंज तहसील क्षेत्र के कटौली कलां गांव में शनिवार को दिशा रात्रि के एक दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में बिसहम आजमगढ़ की बीटी पैलेस की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया।
मैच का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद अरशद बेरेडीह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा आपसी सद्भाव के लिए खेल बहुत उपयोगी होते हैं। एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल के सहायक प्रबंधक फैजान अहमद के संरक्षण में आयोजित इस टूर्नामेंट का सिराज अहमद व सरफराज अहमद ने आयोजित किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच देर रात करीब 12 बजे खेला गया। जिसमें बीटी पैलेस बिसहम आजमगढ़ की टीम ने वेलकम गारमेंट्स लालगंज की टीम को 21-4 से पराजित कर फाइनल मैच जीत लिया।
विनर ट्रॉफी पूर्व वॉलीबाल खिलाड़ी शहजाद अहमद और रनर ट्रॉफी समाजसेवी अबूसाद के हाथों प्रदान की गई। कमेंट्री हारिस, साकिब और विजय सिंह ने की।
टूर्नामेंट में कई अच्छी टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें बीटी पैलेस बासहम आजमगढ़, एवर क्लीन ऑटोमेटिक लॉन्ड्री लालगंज, एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल बनारपुर, कटौली व बैरीडीह सहित रायबरेली की टीमों ने भाग लिया। मैन ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार नितिन बाहुबली और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब रॉबिन बालियान को प्रदान किया गया। वेलकम गारमेंट्स लालगंज के शाहरुख को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। शारिक और विजय सिंह ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ पूर्व खिलाड़ियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण का संचालन स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एहतेशाम अहमद ने किया।
इस मौके पर मुहम्मद जैद, मुहम्मद ताहिर, अतीक अहमद, मुहम्मद आमिर, रेहान, फरहान एडवोकेट, बिलाल, मसरूर अहमद, मुआविया, सैफ, ओसामा, मुहम्मद कासिम उर्फ टाइगर आदि मौजूद रहे।