नए साल में सरकार ने करोड़ो लोगो को सरकार देने जा रही मुफ्त में राशन, अब नहीं होगी कहीं भी राशन की कमी। सरकार लाई है नई योजना, जिसके अंतर्गत सभी को मिलेगा राशन। क्या है ये योजना और इसके तहत किसको, कितना मिलेगा राशन आइये जानते है कुछ विस्तार से।
केंद्र सरकार लेकर आई है एक ऐसी योजना जिसके अंतर्गत लोगो को दिया जायेगा, बिना किसी तरह का शुल्क लिए फ्री में राशन। आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर को ही ऐलान करके इस योजना की जानकारी दी थी। जिसका फायदा देश के 81.35 करोड़ लोगों को होगा। यह योजना 1 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी। कौन सी है यह योजना आइये जानते है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून
National food security law: केंद्र सरकार आज से ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के अंतर्गत एक साल तक राशन देगी वह भी बिना कोई शुल्क लिए। आपको बता दे कि खाद्य मंत्रालय ने एक जनवरी से 31 दिसंबर, 2023 तक NFSA में आने वाले सभी लोगो को मुफ्त में अनाज बांटेगी। सरकार लगभग सभी जरुरतमंदो को अनाज देकर उनकी मदद कर रही है। सरकार नए साल के साथ ऐसी योजना लेकर आई है जिससे सभी जरुरतमंदो को नए साल का बड़ा तोहफा मिल रहा है।
किसे मिलेगा मुफ्त में राशन
- Who will get free ration: इस योजना के अंतर्गत NFSA, प्राथमिकता वाले घरेलू व्यक्ति और अंत्योदय अन्न योजना परिवार दोनों को फायदा होगा। प्राथमिकता घरेलू के लोगो की बात करें तो, 5 किलो हर व्यक्ति को प्रति माह वितरित किया जायेगा। लेकिन NFSA के अन्तर्गत दिया जाने वाला राशन अंत्योदय अन्न योजना परिवारों के लिए 35 किलो हर परिवार को हर माह राशन मिलेगा। हमारा देश अब हर क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ गया है, लेकिन अभी भी करोड़ो परिवार ऐसे है जिन्हे कभी-कभी भूखा सोना पड़ जाता है, ऐसे परिवारों की मदद करने के लिए सरकार हमेशा ऐसी योजनाए लाती ही रहती है, जिनसे उनकी मदद होती रहे।