आजमगढ़। मेंहनगर क्षेत्र के कटातचक कटात गांव के पास सोमवार की सुबह बाइक से पति के साथ जा रही महिला से बदमाशों ने आभूषण लूट लिया। पति के विरोध करने पर तमंचा के बट से मार कर घायल कर दिया। शेखूपुर गांव निवासी संतोष यादव सोमवार की सुबह करीब नौ बजे अपनी पत्नी को ससुराल मुड़हर से लेकर बाइक से घर आ रहा था। मेंहनगर-गोसाईगंज मार्ग पर कटात चक कटात गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने ओवरटेक कर रोक लिया। दंपती जबतक कुछ समझ पाते बदमाशों ने तमंचा सटा दिया। विरोध करने पर संतोष को तमंचे की बट से मार कर घायल कर दिया। इसके बाद महिला के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी व मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना के बाद किसी तरह से पीड़ित ने मोबाइल पर डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की।
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …