जुमा की नमाज को लेकर सतर्क रही पुलिस
रि्पोर्ट राजू कुमार
ज्ञानवापी पर कोर्ट के फैसले के बाद शुक्रवार को जुमा की नमाज को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट रहा। मस्जिदों के आसपास मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की टीम ने पैदल गश्त किया । अतरौलिया नगर में जुमे की नमाज के दौरान बड़ी जामा मस्जिद, समेत पूरे क्षेत्र की उन मस्जिदों के पास जहां जुमे की नजाज होती है वहां पुलिस कर्मी चक्रमण करते नजर आए। शांति व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी व थानाध्यक्ष भी पूरे माहौल पर नजर रखे हुए थे। पुलिस की सतर्कता के चलते नगर और आसपास के क्षेत्र में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। अतरौलिया कस्बा में पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया। पुलिस के साथ ही एलआईयू की टीम भी सक्रिय नजर आयी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पुलिस की नजर बनी रही। आज शुक्रवार को एसडीएम बूढ़नपुर प्रेमचंद मौर्य, थानाध्यक्ष सविंद्र राय ने फोर्स के पूरे साथ पूरे नगर में पैदल मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपील भी किए। मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के इंतेजाम किए गए थे। नगर पंचायत के गली मोहल्लों में भी पुलिस चक्रमण कर शांति व्यवस्था की अपील कर रही थी ।नगर के प्रमुख मस्जिदों पर प्रशासनिक मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से जुम्मे की नमाज अदा की गई। इस मौके पर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। इसके साथ जिला भर में जुमा के समय पुलिस की तैनाती देखी गई।