अतरौलिया। कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा एक दिवसीय प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उ०प्र० लखनऊ के सहयोग से दिव्यांगता पर एक दिवसीय व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा संचालित संस्था को अनुमोदित किया गया था, जिसके क्रम में संस्था ने मानसिक दिव्यांग विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा,में शुक्रवार को एक दिवसीय व्यापक प्रचार – प्रसार करने हेतु सुनिश्चित किया गया था | जिसके क्रम में आये हुए सभी लोगो को शानन द्वारा शान द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शशांक सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन आज मानसिक दिव्यांग विद्यालय पर किया गया है। यह कार्यक्रम दिव्यांगजन विभाग द्वारा जितने भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उसके प्रचार प्रसार हेतु किया गया है जिससे लोगों के अंदर दिव्यांगजन के प्रति एक जागरूकता आए ।अन्य विभाग के लोगों को भी हमारी योजनाओं की जानकारी मिले जिससे कि अभिभावकों को भी इसके बारे में बताएं ।इस कार्यक्रम में आशा आंगनवाड़ी को भी सम्मिलित किया गया था। संस्था के संचालक योगेंद्र यादव ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।
