संचारी रोग नियंत्रण अभियान के क्रम में आशा कार्यकत्रियों को लालगंज में कार्यक्रम आयोजित करके किया गया जागरूक, निकाली गई रैली
1 से 31 जुलाई तक मनाए जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के क्रम में आज सोमवार को आशा कार्यकत्रियों को संचारी रोग से बचाव आदि के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में प्रशिक्षित किया गया तथा उनके द्वारा 100 शैया अस्पताल से निकल कर टिकरगाढ़ रोड होते हुए बाजार के पुराने अस्पताल तक अनीता चौरसिया के नेतृत्व में एक रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया कि अपने घर के आसपास पानी एकत्र न होने दें। घर में साफ सफाई रखें और मच्छरों से बचाव करें। इस अवसर पर 4 महीने से वेतन न मिलने पर आशा कार्यकत्रियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमसे काम तो पूरा कराया जा रहा है लेकिन वेतन नहीं दिया जा रहा है जिससे हम लोग काफी परेशान हैं। इस अवसर पर बीसीपीएम अनीता चौरसिया, बीएमसी यूनिसेफ अंकिता श्रीवास्तव, बीपीएम अखंड कुमार राय, ब्लॉक अध्यक्ष सीमा सिंह, आशा संगिनी ऊषा राय, आशा संगिनी सुभावती, शीला, ममता मौर्य, प्रीतम सिंह, सुनीता देवी, प्रीति सिंह, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।