हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लालगंज (आजमगढ़)। शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के परिषदीय विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा रवि प्रकाश के कुशल निर्देशन में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसरेडी एवं प्राथमिक विद्यालय सिसरेड़ी पर बच्चों एवं अध्यापकों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन पूरे जोश एवं उमंग के साथ किया गया ।यह कार्यक्रम अनुदेशक मनीष कुमार गुप्ता के देख रेख में सम्पन्न हुआ।बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।अध्यापकों ने पूरा सहयोग प्रदान किया।प्रधानाध्यापक श्याम सुन्दर तिवारी एवं दिनेश यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर रामानंद प्रजापति, अश्वनी तिवारी, महिमा राय, देवेंद्र कुमार, सुशील सिंह, संदीप सरोज,अनिल कुमार ,रेनू सिंह सहित समस्त बच्चे उपस्थित रहे।