सारंगपुर से डोमनपुर तक की सड़क कई हालत शोचनीय सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि इस पर चलना दुश्वार हो चुका है और पहली बरसात में ही इस पर कहीं-कहीं एक से डेढ़ फुट तक पानी भर गया है। जिससे आवागमन में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। चेवार पश्चिम निवासी जितेंद्र कुमार, राजनाथ यादव, सारंगपुर निवासी छेदी वर्मा आदि ने बताया कि इस पर चलना पूरी तरह खतरनाक हो चुका है। विशेषकर बारिश के इस मौसम में पैदल व मोटरसाइकिल से चलना काफी खतरनाक हो चुका है। लोगों ने बताया कि इसके बनवाए जाने के लिए बार बार मांग की गई लेकिन इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। उन्होंने मांग की है कि इस मार्ग पर जमा पानी को निकाल कर अविलंब दुरुस्त कराया जाए ताकि सुचारू रूप से आवागमन हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि यहां दुर्घटना की संभावना निरंतर बनी हुई है और कई दुर्घटनाएं हो भी चुकी हैं जिसमें लोगों के हाथ पैर टूट चुके हैं।
Home / न्यूज़ / गोवर्धनपुर से निकल कर डोमनपुर तक जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क पर पहली बरसात में ही भर गया पानी, आवागमन हुआ दुश्वार
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …