न्यायालय के आदेश पर देवगांव कोतवाली के दो गांवो मे पुलिस ने लालगंज चौकी प्रभारी अनुपम जायसवाल के नेतृत्व में 82 की नोटिस चस्पा की। देवगांव कोतवाली के मु अ सं0 , 158/2021 धारा 380 , 457 भा द वि मामले में सानिया पत्नी करिया उर्फ अबुलजैश निवासी बक्कसपुर थाना बरदह जिला आजमगढ फरार चलने और मु अ सं0 , 225/2021 धारा 379 भादवि मामले मे संजय राय पुत्र अकबाल राय निवासी रामचन्द्रपुर थाना देवगांव के फरार चलने पर दोनो अभियुक्त के घर पर आज बुधवार को डुगडुगी पिटवा कर धारा 82 की नोटिस चस्पा की गई । विदित हो कि दोनो के ऊपर आजमगढ जिले के थाना कोतवाली देवगांव में मुकदमा दर्ज है। पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज अनुपम जायसवाल कांस्टेबल मेराज की देखरेख में उपरोक्त नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की गयी ।
Public News Center Online News Portal