Breaking News
Home / BREAKING NEWS / उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1 मई को बीएसए कार्यालय झांसी पर करेगा धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1 मई को बीएसए कार्यालय झांसी पर करेगा धरना प्रदर्शन


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1 मई को बीएसए कार्यालय झांसी पर करेगा धरना प्रदर्शन

झांसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला झांसी की एक आवश्यक बैठक संघ के जिलाध्यक्ष अजय यादव की अध्यक्षता में तथा प्रसून तिवारी जिला मंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर 1 मई 2025 को बीएसए कार्यालय झांसी में होने वाले धरना-प्रदर्शन में शिक्षकों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं मुख्य रूप से विशिष्ट बीटीसी 2004, बीटीसी 2001 और 2004 बैच के शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली, शीघ्र पदोन्नति, प्रोन्नत वेतनमान, ग्रीष्मकाल में हीटवेव को ध्यान में रखते हुए विद्यालय समय में परिवर्तन तथा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों के जिले के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण, जैसी मांगों को लेकर धरना दिया जाएगा। संघ ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 1 मई को आयोजित धरना-प्रदर्शन में प्रतिभाग करें और अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष श्री अजय यादव करेंगे। धरने के उपरांत शिक्षकों की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी झांसी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष मनोज शर्मा, ब्लॉक मंत्री महेश कुमार, रितुल त्रिपाठी ल, आशीष यादव, साजेंद्र त्रिपाठी, घनेंद्र सिंह, आनंद यादव, चंद्रशेखर कुशवाहा, वसंत पटेल, अनुज यादव, भानु पखारिया,अरुण साहू, मनोज यादव, विमल यादव, संतोष सेठ, महावीर शरण, नंदलाल, रवि प्रकाश खरे, पीयूष यादव, ओमराज पटेल, सुरेंद्र यादव, नीरज सचान, पवन राय, प्रभात, अतेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।_अंत में महावीर शरण ने सभी उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक संख्या में धरने में प्रतिभाग करके आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।_

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ में भानु प्रताप सिंह चंदेल ने 100 कार्यकर्ताओं के साथ UMRKS की सदस्यता ग्रहण की

🔊 पोस्ट को सुनें उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ में भानु प्रताप सिंह चंदेल ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow