Breaking News
Home / आजमगढ़ न्यूज़ / Atraulia / महाशिवरात्रि पर निकली शिव बारात पर हुई फूलों की वर्षा, निकाली गई मनमोहक झांकी

महाशिवरात्रि पर निकली शिव बारात पर हुई फूलों की वर्षा, निकाली गई मनमोहक झांकी


अतरौलिया में महाशिवरात्रि पर निकली शिव बारात पर हुई फूलों की वर्षा , निकाली गई मनमोहक झांकी

महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को वार्ड नंबर 5 सदर बाजार से भव्य शिव बारात झांकी निकाली गई। डीजे की धुन पर नाचते गाते भक्तो की भीड़ शिव बाराती बनी। शिव बारात की शुरुआत नगर के सदर बाजार से बैदिक मंत्रोचारण के साथ शुरुआत किया गया जो पूरे नगर पंचायत में भ्रमण कर पुनः वार्ड नंबर 5 सदर बाजार में जाकर समाप्त हुई। शिव बारात में निकली मनमोहक झांकी जिसमें भगवान शिव का अवतार लिए कलाकारों ने राख और अबीर से मसाने की होली भी खेली और जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर शिव बरती का स्वागत किया गया। बरात में भगवान शिव, माता पार्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकियां निकाली गईं। हर-हर महादेव के जयघोष और भक्तिगीतों से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। शिव बरात में ब्रह्मा, विष्णु, महेश सहित विभिन्न देवताओं का वेश धारण किए कलाकारों की श्रद्धालुओ द्वारा आरती भी उतारी गयी । जयकारों से पूरे नगर का माहौल शिवमय हो गया। शोभा यात्रामें भगवान शिव की मनमोहक झांकी देखते ही बन रही थी। शिव मंत्रों और गीतों की धुन पर श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे,पूरा नगर जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो गया। शिव बारात जुलूस में थाना अध्यक्ष समेत पुलिस बल पूरे मुस्तैदी के साथ लगा रहा। आयोजक शिवम गौड़ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से शिवजी की बारात निकाली गई। पूरे नगर का भ्रमण करते हुए लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। यह झांकी वार्ड नंबर 5 सदर बाजार से निकाली गई। झांकी में महिला पुरुष सब मिलाकर 400 से 500 लोगों की भीड़ रही और महादेव की झांकी पूरे नगर में भ्रमण किया। प्रशासन का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा जिससे कार्यक्रम सफल रहा।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow