मलिकपुरा में आयोजित हुआ स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर
रिपोर्ट प्रमोद कुमार सिन्हा
गाज़ीपुर /मुहम्मदाबाद( गाजीपुर ) गर्भवती महिलाओं में भी जागरूकता का इतना अभाव है कि आश्चर्य होता है। खून की कमी आम है और बिटामिन्स और टीकाकरण को लेकर भी गर्भवती महिलाएं सशंकित हैं। इसे सामूहिक प्रयास कर समाप्त करना होगा। रविवार को मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट की ओर से मलिकपुरा में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर में मरीजों का इलाज करने के बाद उक्त उद्गार स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. सुरभि राय ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में स्त्रियों के स्वास्थ्य को लेकर सजगता नहीं है।गर्भावस्था में विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। शिविर के दूसरे चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. शिवम राय ने कहा कि दैनंदिनी जीवन की वजह से कमर,घुटने की समस्या आम हो गई है। ऐसी परेशानी शुरू होते ही चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। अन्यथा समय अधिक व्यतीत होने पर समस्या गंभीर रुप धारण कर लेती है। रीढ़ की हड्डी से परेशान लोगों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह दिनचर्या की वजह से है।
शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों को परामर्श और दवाएं दी गईं। पांच घंटे तक दोनों चिकित्सक मरीजों को देखते रहे।अंत में शिविर के आयोजक ग्राम प्रधान संघ भांवरकोल के अध्यक्ष, मलिकपुरा के प्रधान और मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट के सचिव ने इंद्रासन राय ने डा. सुरभि राय, डा. शिवम राय के प्रति आभार जताया। ट्रस्ट के अध्यक्ष अविनाश प्रधान ने कहा कि यह दोनों चिकित्सक जनपद के धरोहर हैं। इनकी विशेषज्ञता का लाभ जनपदवासियों को मिल रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञता का अभाव झेल रहे जनपद को डा. सुरभि राय ने स्त्री एवं प्रसूति रोग तथा डा. शिवम राय ने हड्डी रोग में इस कमी को दूर किया है। मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट को समय देकर शिविर में मरीजों का इलाज करने के लिए दोनों चिकित्सक विशेष धन्यवाद के पात्र हैं। आगे भी ऐसे शिविर आयोजित होते रहेंगे। शिविर के आयोजन में गोपाल राय, जुनैद खां, कमलेश यादव, नंद किशोर राय, राकेश राय, संजय यादव, नरेंद्र शर्मा, सरस्वती पासवान, राकेश यादव, राजीव नयन राय आदि ने सहयोग किया।