रामहित गुप्ता कलयुगी पुत्रों के अत्याचार के हुए शिकार कलयुगी पुत्रों के आगे बेबस हुआ प्रशासन
संवाददाता आलापुर अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के करौली लाठौरी गांव निवासी रामहित गुप्ता कलयुगी पुत्रों के अत्याचार के हुए शिकार कलयुगी पुत्रों के आगे बेबस हुआ प्रशासन।बुजुर्ग को हक दिलाने में नाकाम प्रशासन।90 वर्षीय अवस्था में दर दर ठोकर खाने को मजबूर हुए रामहित गुप्ता।बाहर रह रहे सहजन गुप्ता और घर पर रह रहे राजेश गुप्ता उर्फ मनीष जायदाद के लिए घर में रह रहे रामहित गुप्ता को धक्का मार कर किया बाहर घर में परिवार सहित किया कब्जा।90 वर्षीय बुजुर्ग का पदुमपुर बाजार में स्वयं बनवाए है खुद का मकान वहीं पर करते थे निवास।कब्जा दिलाने में प्रशासन नाकाम जिलाधिकारी की चौखट को नाप चुका है 90 वर्षीय बुजुर्ग।आखिर 90 वर्षीय बुजुर्ग को उसके द्वारा अर्जित की गई जमीन से क्यों किया जा रहा है बेदखल।90 वर्षीय बुजुर्ग को जहां एक तरफ सेवा करना चाहिए वहीं जमीन जायदाद के लिए बुजुर्ग को आए दिन पीट रहे हैं कलयुगी लड़के।