लालगंज तथा क्षेत्र के देवगांव, गोसाईगंज, बहादुरपुर, निहोरगंज, कंजहित आदि स्थानों पर रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों के घर पहुंच कर उनकी कलाई पर राखी बांधी और भाइयों ने भी उनको सुरक्षा का वचन दिया। कुछ स्थान पर भाई ही बहनों के घर पहुंचकर राखी बंधवाए। विदित हो कि भाई और बहन के इस अटूट रिश्ते को चरितार्थ करने वाला रक्षाबंधन का यह पर्व क्षेत्र में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर बाजार में काफी भीड़ भाड़ देखी गई। मिठाई तथा राखी की दुकानों के साथ फल की दुकानों पर काफी भीड़ भाड़ दिखाई दी, जिससे बाजार में रौनक लौट आई। यह भीड़ कल से ही लगी हुई है और आज भी दिन भर लोगों की दुकानों पर भीड़ लगी हुई देखी गई। सुस्त पड़ गई मार्केट में इस पर्व के बाद नई ऊर्जा का संचार होते हुए दिखाई दे रहा है। अधिकांश लोग आज ही रक्षाबंधन का पर्व मना रहे हैं जबकि कुछ स्थान पर कल भी रक्षाबंधन का पर्व मनाए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है।